USA: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को हमास को चेतावनी दी कि अगर गाजा में खून खराबा जारी रहा तो अमेरिका के पास उसके खात्मे के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। हालांकि उन्होंने साफ किया कि अमेरिका अपने सैनिक गाजा नहीं भेजेगा। ट्रंप की ये चेतावनी पिछले हफ्ते इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम और बंधक समझौते के बाद आई है।
इजराइली अधिकारियों ने मृत बंधकों के शवों की धीमी वापसी पर नाराजगी जताई है। हमास ने युद्धविराम समझौते के तहत 28 शवों के अलावा 20 जिंदा बंधकों को भी लौटाने पर सहमति जताई थी।
ट्रंप ने कहा कि हमास ने अगर प्रतिद्वंदी गुटों के खिलाफ हत्याएं जारी रखीं तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इस बीच, अमेरिका ने युद्धविराम का समर्थन और निगरानी करने के लिए इजराइल में सैनिक भेजे हैं।