Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक को गाड़ी ने घसीटा, मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब एक सिक्योरिटी गार्ड अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रही मुर्गा से भरी मैक्स गाड़ी ने बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मैक्स गाड़ी की बाइक में टक्कर लगने बाद मैक्स गाड़ी चालक सिक्योरिटी गार्ड को सड़क पर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।जिसके चलते उसकी सड़क पर तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। तो वही तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में घुस गई। जिसके चलते चालक परिचालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सिक्योरिटी गार्ड की एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव का पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। तो वही पुलिस गाड़ी को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई। पुलिस फरार चालक परिचालक की तलाश में जुटी हुई है।

आपको बताते चले की थाना अकराबाद क्षेत्र के हीरा सिंह जरौली गांव निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र पाल सिंह पुत्र महावीर सिंह फिलहाल थाना गांधी पार्क क्षेत्र के एटा चुंगी गोविंद नगर में किराए के मकान में रह रहा था। जोकि थाना लौधा क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित करसुआ प्लांट के निकट मॉल पर गनमैन के तौर पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। बताया जा रहा है कि 55 वर्ष से नरेंद्र पाल सिंह पुत्र महावीर सिंह रोजाना की तरह अपने घर से देर शाम थाना लौधा क्षेत्र के करसुआ प्लांट के निकट मॉल पर गनमैन के तौर पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने के लिए गया था। जहां ड्यूटी करने के बाद सुबह करीब 6:00 बजे ड्यूटी समाप्त करके बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। 

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह बाइक पर सवार होकर लोधा थाने के करीब पहुंचा ही था कि तभी पलवल की तरफ से तेज रफ्तार के साथ आ रही मुर्गा से लदी टाटा मैक्स गाड़ी ने बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की बाइक में पीछे से तेज रफ्तार के साथ जोरदार टक्कर मार दी ओर टक्कर मारने के बाद मैक्स गाड़ी का चालक काफी दूर तक बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड को सड़क पर घसीटते हुए ले गया। जिसके चलते खून से लथपथ होते हुए सड़क पर तड़प तड़प कर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मैक्स गाड़ी चालक बाइक सवार को मौत की नींद सुलाने के बाद गाड़ी को मौके पर छोड़कर चालक और परिचालक मौके से भाग गए। एक्सीडेंट होते हुए देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर उसको खून से लथपथ हालत में उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

बाइक के कागजों के आधार पर पुलिस के द्वारा उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। सिक्योरिटी गार्ड की एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ओर आनन फानन रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां सिक्योरिटी गार्ड की खून से लथपथ लाश कफन में लिपटी हुई थी। बताया जा रहा है की दर्दनाक हादसे में मौत के शिकार हुए सिक्योरिटी गार्ड अपने पीछे अपनी पत्नी और पांच बेटियों सहित परिजनों को हमेशा के लिए रोता बिलखता हुआ छोड़कर चला गया। हादसे के बाद से ही पारिवारिक जनों का दोनों कर बुरा हाल हो गया है।

वहीं सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। तो वही पीड़ित परिजनों द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दी जाने वाली तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई किए जाने की बात कही है।