Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

पाकिस्तानी बताने वाली किशोरी मेरठ की निकली, एक कॉल से मचा हडकंप, जीआरपी ने ऐसे की पहचान

मुरादाबाद: काठगोदाम एक्सप्रेस जो की देहरादून से चली थी उसमें एक युवक के साथ ट्रेन में 17 साल की नाबालिग लड़की मिली. जिसने खुद को पाकिस्तान का बताकर सनसनी मचा दी. पुलिस, खुफिया एजेंसी की लगातार पूछताछ के बाद उसकी पहचान उजागर हुई. किशोरी मेरठ की निकली और उसकी वहां गुमशुदगी भी दर्ज है. मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही किशोरी देहरादून में मुरादाबाद के सोशल वर्कर से मिली थी. 

किशोरी के मुंबई की टिकट कराने के लिए मदद की मांगने पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान उसने अपने पाकिस्तान होने की जानकारी दी. युवक उसे मुरादाबाद ले आया और चाइल्ड लाइन में मदद ने मिलने पर जीआरपी थाने पहुंचा दी. पूछताछ के बाद किशोरी के परिवार से बात होने के बाद जीआरपी ने तस्दीक करते हुए बताया कि किशारी के परिजन उसे लेने मुरादाबाद पहुंच रहे हैं. 

मुरादाबाद के कटघर निवासी निखिल के अनुसार शिमला से लौटते वक्त देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन में उन्हें किशोरी मिली. पूछताछ में उसने बताया कि वह कराची के कलीमाबाद की रहने वाली है. वह मुंबई मामू के यहां आई थी और वहां से दिल्ली के दोस्त से मिलने आई थी. लेकिन उसका बैग गायब हो गया. वह भटककर देहरादून पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि किशोरी की पहचान बुशरा पुत्री हारून निवासी गुदड़ी बाजार मेरठ के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से कमजोर है. उसका भाई अफगान लेने पहुंच रहा है. किशोरी किन परिस्थितियों में देहरादून पहुंची. इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.