Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

तीन शादी वाली दुल्हन की खूनी कहानी, पैसे और प्रॉपर्टी के लालच में लगाया पति को ठिकाने

कानपुर देहात: शादी की ख्वाहिश और शादी का रिश्ता हर शख्स के मन में जरुर आता है, लेकिन जब शादी मौत का सबब बन जाए तो आप क्या कहेंगे। पेशेवर अपराधियों पर शिकंजा तो पुलिस कस ही रही है लेकिन अपराधिक मानसिकता को पालने वालों की पहचान भला पुलिस कैसे करे। कानपुर देहात में एक शादी के महज कुछ ही महीनों में हुई दूल्हे की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बेरहमी से हुई हत्या में मृतक के परिजन मृतक की पत्नी और अपनी बहू पर हत्या का शक यकीन के साथ लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मलतीपुर गांव की है। जहां एक मौत पर चीख-पुकार मची है। रोने और बिलखने की आवाजें आ रही है। भारी भरकम पुलिस का अमला और सैकड़ों की तादात में इकट्ठा भीड़ जमा है। क्षेत्र में हुई हत्या में मरने वाले रामपाल के लिए इकट्ठा हुई है। जहां रामपाल को बेरहमी से मारकर गांव के बाहर फेंक दिया गया है। मलतीपुर के रहने वाले रामपाल की शादी कुछ महीने पहले मंगलपुर के पृथ्वीराज गढ़िया गांव की रहने वाली सोनी नाम की लड़की से हुई थी। और शादी के कुछ महीने बीतने के बाद परिवार में संपत्ति को लेकर ससुराल पक्ष से कुछ विवाद होने लगा जिसके बाद रामपाल का शव आज गांव के बाहर पड़ा मिला।

जानिए पूरी कहानी
वहीं इस हत्या एक कहानी तब साफ होती नजर आई जब मृतक के भाई अनूजपाल ने कुछ राज खोले। दरअसल उसका कहना कहना है की उसके भाई की शादी सोनी नाम की लड़की से कुछ महीने पहले हुई थी। इसके बाद सोनी और सोनी का परिवार लगातार मृतक रामपाल पर अपनी प्रॉपर्टी जमीन उनके नाम करने की बात कर रहे थे और लगातार दबाव भी बना रहे थे। जब उनके भाई ने प्रॉपर्टी अपने ससुरालयों के नाम करने से मना कर दिया तो पत्नी सोनी उसके पिता और भाई ने मिलकर रामपाल की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया। दरअसल इस हत्या की कहानी में एक राज और भी खुला। दरअसल जिस रामपाल की हत्या हो चुकी है उसकी पत्नी ने रामपाल से यह तीसरी शादी की थी। इससे पहले सोनी ने कुछ सालों पहले दो शादियां और की थी। जिसमें एक पति की मौत गुजरात में हो चुकी थी और दूसरे पति का कुछ साफ तरीके से पता नहीं चला। तीसरी शादी मंगलपुर के मलतीपुर गांव के रहने वाले रामपाल से हुई। अब शक सोनी पर यह है, कि वह पैसे वाले इकलौते या फिर उम्र में उससे अधिक व्यक्ति को अपना शिकार बनती हैं। फिर उससे शादी कर उसकी संपत्ति पर नजर रखकर सब अपने कब्जे में कर लेते हैं। और अगर इस बीच किसी प्रकार की कोई अड़चन दिखाई देती है तो उसे मिलकर रास्ते से साफ कर दिया जाता है।

वही इस पूरी घटना में पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। साथ ही कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने हत्या की बात को कहते हुए कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। साथ ही साथ मृतक रामपाल के पास से एक कागज के टुकड़े में लिखा हुआ एक नोट भी मिला है। जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है क्योंकि उसमें उसकी हत्या की कहानी दर्ज है। वही साक्ष्य के आधार पर और परिजनों की तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ इस पूरे मामले में गहनता के साथ जांच भी की जा रही है।

मौत पर कई सवाल खड़े है, आखिर मृतक रामपाल ने एक ऐसी महिला से शादी क्यों की जो पहले से ही दो शादियां कर चुकी थी? क्या सोनी का पेशा शादियां कर के पैसा हड़पना है? आखिर मृतक की जेब में मिले नोट में क्या लिखा है, वजह तमाम है और आप गंभीर अब देखना यह है कि पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को कैसे सुलझाती है।

रिपोर्ट - मोहित कश्यप