Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

20 जनवरी से घर से गायब थी नाबालिग लड़की, नाले में पड़ा मिला मासूम का शव

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की 20 जनवरी को घर से लापता हो गई थी लगभग 18 दिन बाद उसका शव नाले में पड़ा मिला है। इसके बाद परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है जहां बुथवार को मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित कीर्ति पैलेस के पास नाले में 13 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखकर मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी की पहचान करने के बाद परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं परिवार वाले भी जानकारी होने पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। आपको बता दें कि परिवार वालों ने बताया कि उसकी बेटी 20 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मेडिकल थाने में लिखवाकर खुद भी उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं मृतक किशोरी की मां बेटी की मौत की खबर से सदमे में हैं। 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र से 20 तारीख को एक नाबालिक लड़की घर से लापता हो गई थी वह घर से 9:00 बजे के आसपास निकली थी। मेरठ के थाना मेडिकल पर इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद वहां पर सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया जहां पर युवती अकेली जाती भी दिख रही थी और कल 7 तारीख एक बड़े नाले में उस का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। जहां इसका पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टि है। इसमें जो दुष्कर्म की कोई बात नहीं आई है। इसका बिसरा भी प्रिजर्व किया गया है बताया जा रहा है कि लड़की को पढ़ाई लिखाई का शौक नहीं था। नाला घर के नजदीक से ही निकलता है सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। नाले के आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ