Breaking News

तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, कई लोग बेहोश हुए     |   World Para Athletics: शैलेश कुमार ने हाई जंप में गोल्ड, दीप्थि जीवंजी ने 400m में सिल्वर जीता     |   मुंबई में रविवार को भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट     |   चुनाव आयोग की टीम 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा कर सकती है     |   PoK के कोटली में भारी प्रदर्शन: पुलिस फायरिंग में कम से कम एक घायल, स्थिति तनावपूर्ण     |  

बरेली बवाल में बड़ी कार्रवाई, आठ आरोपी गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

Bareilly: बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज कराए हैं, वहीं जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कोतवाली और बारादरी थाने में दर्ज मामलों में पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप है।

कोतवाली में दर्ज बलवे के मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को आरोपी बनाया गया है, जबकि बाकी मुकदमों में मौलाना के समर्थक नामजद किए जा रहे हैं। निवासी बरातघर संचालक फरहत और उसके बेटे को बारादरी पुलिस ने जांच के आधार पर मुकदमे में शामिल किया है, इन्हीं लोगों ने मौलाना को अपने घर में शरण दे रखी थी। पुलिस 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना में 22 पुलिसकर्मी हुए घायल
डीआईजी अजय कुमार साहनी के मुताबिक घटना में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिस तरह से भीड़ बैनर लेकर निकली और पथराव किया उससे सुनियोजित साजिश का संकेत मिलता है। घटना के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि नमाज होने तक कहीं हंगामा नहीं था। दोपहर ढाई बजे के बाद अचानक लोग उग्र हो गए। उन्हें शांत कराने का काफी प्रयास किया गया। लग रहा था कि भीड़ को कहीं से कोई निर्देश मिला था और वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। ये लोग पुलिस पर ही हमलावर हो गए और पथराव करने लगे।