Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

फिल्मी स्टाइल में पनीर कारोबारी का अपहरण, भाभी ने रिश्तेदारों संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम

मेरठ में देर रात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पनीर कारोबारी को किडनैप कर लिया। बच्चा पार्क चौराहे पर आए कार सवार अपहरणकर्ता व्यापारी वासिब अली को कार में डालकर रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में फरार हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कारोबारी के बड़े भाई के ससुराल पक्ष के लोगों ने ही किडनैपिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने 2 घंटे बाद ही व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया।

दरअसल, मामला थाना लाल कुर्ती क्षेत्र के बच्चा पार्क का है. जहां पर वासिब अली देर रात स्कूटी से अकेले बच्चा पार्क पर इलेक्ट्रानिक शोरूम में अपने  बासित से मिलने पहुंचा था। जैसे ही शोरूम के बाहर स्कूटी रोकी तो पीछे से इको कार आई। इसमें 5 लोग सवार थे। वो लोग कार से उतरे और बेटे को उठाया, घूंसे मारे और कार में डालकर रांग साइड में कार लेकर फरार हो गए। पूर्वा महावीर निवासी शमशाद अली अपने घर से ही डेयरी, पनीर का काम करते हैं। पिता ने बताया कि बेटे का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है। किसी से उसकी रंजिश है लेकिन बड़े बेटे आसिफ का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। इसके चलते 498 का एक मुकदमा मार्च से चल रहा है। इसके बाद पुलिस को ससुराल पक्ष पर शक हुआ। 

पूछताछ में सामने आया कि ससुराल में भाभी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक को किडनैप किया था। तत्काल पुलिस की टीमों ने दो तरफ से किडनैपर्स पर दबाव बनाया। सिसोला में बीच सड़क की कारोबारी को कार से उतारा और भाग गए। युवक को ढाई घंटे में ही पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया। साथ ही महिला समेंत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने किडनैपर की कर बरामद कर ली है इसके बाद अब आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।