Breaking News

अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया     |   बांग्लादेश के NSA डॉ. खलीलुरहमान ने आज दिल्ली में अजित डोभाल से मुलाकात की     |   महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले     |   मुंबई: आठ मंजिला इमारत की 5वीं मंजिल पर लगी आग     |   पटना: कल शपथ होने तक नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे     |  

गुरदासपुर में पूर्व सैनिक ने की पत्नी-सास की हत्या, बाद में खुद को भी मार ली गोली

Punjab: पंजाब के गुरदासपुर में एक पूर्व सैनिक ने पत्नी और सास की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। गुरप्रीत सिंह नाम का ये शख्स जेल में गार्ड के तौर पर काम करता था।

पुलिस ने बताया कि हमें देर रात सूचना मिली कि उसने जेल परिसर से एक हथियार निकाला और अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी। सिंह को सीढ़ियों पर एके-47 राइफल लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते देखा गया।

पुलिस ने तलाशी ली और उस व्यक्ति को खुद को गोली न मारने के लिए मनाने की कोशिश की। एसएसपी आदित्य ने बताया, "मैंने खुद उससे बात करके उसे समझाने की कोशिश की, यहां तक कि एसएचओ ने भी ऐसा किया। हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से उसने आत्महत्या कर ली।"