Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, रच ड़ाली झूठी किडनैपिंग की कहानी

मेरठ में बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल ग्यारहवीं के छात्र ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर डाला। बॉयफ्रेंड के अफेयर की सूचना पर छात्र घर से सुसाइड करने निकल पड़ी। लेकिन सुसाइड अटेम्प्ट में फेल होने पर छात्र ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी रच ड़ाली। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा के अपहरण की सूचना पर तीन स्थानों की पुलिस रात भर दौड़ती रही। लेकिन जब छात्र मिली तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र का है। जहां 11वीं कक्षा की छात्रा के बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर दूसरी लड़की के साथ एक फोटो पोस्ट कर दिया। बॉयफ्रेंड की बेवफाई छात्र सहन नहीं कर पाई। वइसके बाद उसने रास्ते से जहरीला पदार्थ खरीदा और सुसाइड करने की कोशिश में लग गई। जब सुसाइड नहीं कर पाई तो फिर उसने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने की ठान ली और अपनी झूठी अपहरण की साजिश रच डाली। आबूलेन पहुंचकर लड़की अपने घर वालों को अपहरण होने की सूचना देने के लिए फोन किया। और कहां की बदमाशों से छूटकर भाग निकली और वह अब आबूलेन पर है। जिस पर परिजन पहुंचे और इसकी शिकायत थाना सदर बाजार पुलिस से की पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया। लड़की की हकीकत खुलकर सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की माने तो बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए लड़की ने झूठी किडनैपिंग की साजिश रच डाली। सूचना पर रात भर पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए दौड़ती रही। लेकिन अंत में मामला फर्जी निकला।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की सूचना मिली थी। नाबालिग लड़की के माता-पिता थाने पहुंचे थे जिनके द्वारा बताया गया कि कुछ कर सवार युवकों ने छात्रा का अपहरण कर लिया है। इसके बाद छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 11वीं की छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और उसे युवक ने एक नई छात्रा से बातचीत शुरू कर दी थी। इससे उसने बातचीत बंद कर दी थी छात्र ने इस बात से दुखी होकर एक दुकान पर से जहरीला पदार्थ लिया और आत्महत्या करने की सोची। उसके बाद वह आत्महत्या कर नहीं पाई। पूर्व में बताई गई कहानी बिल्कुल अलग थी। छात्र दिल्ली चली गई थी और फिर वहां से वापस लौट आई पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ