Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

UP: हेड कांस्टेबल ने शिक्षक को मारी गोली, विवाद के चलते उठाया कदम

Muzaffarnagar: यूपी में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में टकराव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

सीटी एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि मृतक धर्मेंद्र कुमार वाराणसी से शिक्षा विभाग की उस टीम का हिस्सा थे, जो उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की कॉपियां एसडी इंटर कॉलेज में लेकर आई थी। ये वारदात रविवार रात की है।

किसी बात को लेकर धर्मेंद्र का हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश से विवाद हो गया, जिसके बाद प्रकाश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कुमार को गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।