Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

Greater Noida: स्कूटी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, एक युवक घायल

ग्रेटर नोएडा में पार्किंग की समस्या तेजी से उभर रही है, इसके लिए लोग एक दूसरे के जान लेने के लिए आमादा है. मामला कासना थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा का है. जहां दो पक्षों के बीच स्कूटी को खड़ा करने को लेकर हुए विवाद के बाद की गई फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, गोली चलाने वाले युवक की तलाश कर रही है. 

गोली लगने से घायल युवक का नाम रोहित है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि सिरसा गांव में प्रदीप और सतीश पड़ोसी है और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। कालू उर्फ नीतीश नाम के युवक ने स्कूटी को रास्ते में खड़ा कर रखा था। जिसके बाद प्रदीप अपनी गाड़ी से आए, उन्होंने स्कूटी हटाने के लिए कहा। तो उसने स्कूटी नहीं हटाई। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद यह विवाद नहीं रुका, जिसके बाद सतीश पक्ष के सचिन और अंकित ने फायरिंग कर दी। सचिन के पास लाइसेंसी पिस्टल है, जबकि अंकित ने अवैध शस्त्र से फायरिंग की. फायरिंग में प्रदीप पक्ष के रोहित को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया है, जिसकी हालत स्थिर है। 

कासना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले अंकित के भाई अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पार्किंग को लेकर एक हफ्ते पहले ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार फ्लोरा हेरीटेज सोसायटी में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हुआ था, जिसमें लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही 25 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.