Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

Haridwar: अवैध निर्माण मामले में ईडी ने पूर्व आईएफएस अधिकारी किशन चंद के घर पर छापा मारा

Haridwar: कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन डिवीजन में अवैध निर्माण और टाइगर सफारी के लिए पेड़ों की अवैध कटाई से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को हरिद्वार में पूर्व आईएफएस अधिकारी किशन चंद के आवास पर छापेमारी की।

इस मामले में दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। जांच के दौरान आईएफएस अधिकारी किशन चंद पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर वित्तीय अनियमितताओं के साथ-साथ पद के दुरुपयोग के आरोप लगे थे जिसके बाद एसआईटी ने दिसंबर में किशन चंद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।