Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

Delhi Police: स्पेशल सेल ने किया ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 56KG से ज्यादा अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक नशा तस्कर गैंग का भंडाफोड़ किया है इसके दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो के पास से 56.055 किग्रा अफ़ीम बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है. बरामद अफीम उत्तर-पूर्वी राज्यों से लाई गई थी और देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की जानी थी.  

ट्रक, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक ट्रक भी बरामद किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल/एनआर और एसटीएफ ने इसके दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों में परमजीत सिंह, राज कुमार 56.055 किलोग्राम अफ़ीम सहित गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये अधिक बताई जा रही है. उनके पास से एक ट्रक, कई मोबाइल हैंडसेट और मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

अलग-अलग राज्यों में फैला था कारोबार
स्पेशल सेल ने नशीली दवाओं के आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अपने निरंतर अभियान में, अतीत में कई दवा आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार करके और अफीम और हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करके कई नशीली दवाओं के कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल सेल के अधिकारी इस सूचना पर काम कर रहे थे कि मणिपुर, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली/एनसीआर आदि राज्यों में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ कार्टेल सक्रिय है और कार्टेल के सदस्य आपूर्ति में शामिल हैं. 

क्रमशः मणिपुर और असम में आपूर्तिकर्ताओं से खरीदने के बाद दिल्ली/एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों में अफ़ीम और हेरोइन की खपत करते थे. इस जानकारी के बाद तकनीकी टीम द्वारा निगरानी के माध्यम से जानकारी विकसित करने में लगभग 3/4 महीने का समय लगा. इस प्रक्रिया के दौरान, इस कार्टेल के सदस्यों की पहचान की गई, और उनकी गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई. एनडीपीएल कार्यालय, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, दिल्ली के पास से पकड़ा गया, जब वे उपरोक्त ट्रक में घटनास्थल पर पहुंचे. तलाशी लेने पर अभियुक्त परमजीत सिंह के कब्जे से 05.195 किलोग्राम अफीम तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के ट्रक से 50.860 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। परमजीत से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में शामिल था.