Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

उत्तर प्रदेश: कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में रेप पीड़िता की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या का एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिससे वो घायल हो गया।  पुलिस टीम मुख्य आरोपित अशोक और उसके तीन भाइयों के कौशांबी के रामनगर इलाके में होने की सूचना मिलने पर उन्हें पकड़ने गई थी।

अशोक और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अशोक को तीन गोलियां लगीं। अशोक और उसके सहयोगी गुलाब को भी पकड़ लिया गया, जबकि दो आरोपित भागने में सफल रहे।

20 साल की बलात्कार पीड़िता की शिकायत वापस लेने से इनकार करने पर जमानत पर बाहर आए आरोपित अशोक और उसके तीन भाइयों ने कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी थी। ये घटना सोमवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के डेरहा में हुई।

कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा,"हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों के रामनगर के कछार में छुपे होने की सटीक सूचना पर हमारी एसओजी की टीम और पांच-छह थानों की टीम वहां लगातार कॉम्बिंग कर रही थी। कॉम्बिंग के दौरान बदमाशों से आमना-सामना हुआ। उसमें जो हत्या में सम्मिलित अभियुक्तगण हैं उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। जो पुलिस पार्टी है उसने भी आत्म रक्षार्थ फायरिंग की है, जिसमें हत्या में सम्मिलित मुख्य अभियुक्त जो अशोक है उसको तीन गोलियां लगी है। इसका एक सहयोगी गुलाब भी गिरफ्तार हुआ है। दोनों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, काफी संख्या में कारतूस और जो हत्या उपयुक्त कुल्हाड़ी है उसे भी बरामद कर लिया गया है। इसके कुछ अन्य सहयोगी भी फरार है जिनकी कॉम्बिंग चल रही है और जो नियमानुसार कार्रवाई है वो हम करेंगे।"