Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

1 के बदले 5, देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, इलाके में तनाव

यूपी के देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मामले में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि कई लोग घायल है. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार और गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. गांव में तनाव को देखते हुए एसपी डॉ संकल्प शर्मा ने मौके पर पीएसी भेजी है.
 
यह पूरा मामला थाना रूद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव का हैं. जहां पहले से ही दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी के चलते आज यानी सोमवार की सुबह उनके बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कुल मिलाकर 6 लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. घायलों हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस वक्त फतेहपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. इन 6 मौतों के बाद पुलिस प्रशासन सकते में हैं. 

इस घटना में हुई 6 मौतों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि एक शख्स दूसरे पक्ष से है. पुराने जमीनी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. एक ही परिवार के 5 लोगों को घर के बाहर एक साथ गोली मारी गई और धारदार हथियार को प्रयोग करने की बात भी सामने आ रही है. जबकि दूसरे पक्ष से जिस शख्स की हत्या हुई वो पूर्व जिला पंचायत सदस्य है. 

बताया जा रहा है कि जमानी विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रेम यादव के परिजनों ने गांव के ही सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में एक लड़की की हालत नाजुक है. उस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्ष प्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में आए दिन तनातनी चलती रहती थी. ऐसे में जब प्रेम यादव की हत्या कर दी गई तो बदले में प्रकाश दुबे के परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिससे पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.