Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

महिला क्रिकेट वनडे सीरीज: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से हराया

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में चार रनों से हरा दिया। स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 136 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाकर भारत का स्कोर 325 तक पहुंचा दिया।

दक्षिण अफ्रीका की लौरा और मारिज़ान ने भी शानदार शतक जमाए, लेकिन वे अपनी टीम को नहीं जिता सकीं। भारत के हिस्से में जीत आखिरी ओवर में आई और इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में टू-जीरो की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर के 54 रन पर दो विकेट और दीप्ति शर्मा के 56 रन पर दो विकेट लिए। इनकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य से चार रन दूर रह गई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में रविवार को खेला जाएगा।