Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

महिला क्रिकेट वनडे सीरीज: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से हराया

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में चार रनों से हरा दिया। स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 136 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाकर भारत का स्कोर 325 तक पहुंचा दिया।

दक्षिण अफ्रीका की लौरा और मारिज़ान ने भी शानदार शतक जमाए, लेकिन वे अपनी टीम को नहीं जिता सकीं। भारत के हिस्से में जीत आखिरी ओवर में आई और इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में टू-जीरो की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर के 54 रन पर दो विकेट और दीप्ति शर्मा के 56 रन पर दो विकेट लिए। इनकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य से चार रन दूर रह गई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में रविवार को खेला जाएगा।