Gujarat: अहमदाबाद अपने सबसे प्रसिद्ध खेल आयोजनों में से एक अडानी मैराथन यानी एएएम की तैयारी कर रहा है, इसका नौवां संस्करण रविवार को होने वाला है। इस आयोजन में 24,000 से ज्यादा धावक हिस्सा लेंगे। रेस डायरेक्टर डेव कंडी ने बताया, "रविवार को अडानी अहमदाबाद मैराथन के नौवें संस्करण में रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिलेगी, जिसमें करीब 33 फीसदी धावक शामिल होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "ये नदी पर आधारित एक शहर से जुड़ा अभियान है, इसलिए हम भारत के सभी धावकों और अपने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के सामने इसे फिर से पेश करने के लिए उत्सुक हैं। मुझे लगता है कि रविवार को यही मुख्य आकर्षण होंगे। इसलिए, हम रविवार को कुछ रेस के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।"
संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा, "आगामी रविवार को हम रिवर फ्रंट पर अडानी अहमदाबाद मैराथन का आयोजन करेंगे। इसके लिए पुलिस ने सात पुलिस थानों और यातायात पुलिस की व्यवस्था की है। इस मैराथन में 24,000 से अधिक लोग भाग लेंगे।"