Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL Final: 2012 से कोई फाइनल नहीं हारा ये खिलाड़ी, क्या इस बार आरसीबी को बना पाएगा चैंपियन

आईपीएल के फाइनल में आज आरसीबी और पीबीकेएस का मुकाबला होना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। आरसीबी के प्लेऑफ़ में पहुंचने की एक वजह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड की वापसी है। चोट की वजह से इस सीजन में हेज़लवुड ने नॉकआउट राउंड से पहले वापसी की और अच्छी गेंदबाजी कर विकेट भी झटके। फ़ाइनल में हेजलवुड का सुनहरा रिकॉर्ड है। 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 2012 में चैंपियंस लीग टी20 से लेकर 2023 ICC क्रिकेट विश्व कप तक, किसी भी बड़ी प्रतियोगिता में कभी फ़ाइनल नहीं हारा है। जब भी हेज़लवुड किसी खिताबी मुकाबले में उतरते हैं, तो उनकी टीम जीतती रही है।  आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली आरसीबी इस बार चैंपियन बनन की प्रबल दावेदार है। सबकी निगाहें हेजलवुड पर है।