पिछले साल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जांयट्स और बैंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ, उस बीच कोहली और नवीन के बीच विवाद हो गया ता। लेकिन इस सीजन में ये दोनों ही खिलाड़ी एक साथ नजर आए। यहां तक विराट और गंभीर गले मिलते भी देखे गए। इस पर कोहली ने अपना रिएक्शन दिया। बता दें कि यह दृश्य कुछ फैंस को पसंद नहीं आया था। क्योंकि वे इनकी राइवलरी को देखना पसंद करते हैं। विराट कोहली एक वीडियो में कह रहे हैं। ये लोग मेरे व्यवहार से नाराज हो गए हैं। नवीन उल हक के साथ जो मैंने झप्पी डाल दी। उस दिन गौती भाई ने आके मेरे को झप्पी दी. तो मतलब तुम्हारा मसाला खत्म हो गया तो अब। बच्चे थोड़ी है अब हम यार।
विराट कोहली क्यों बोले, "बच्चे थोड़ी हैं अब हम"
You may also like

Zupee ने पहली बार दर्ज किया सालाना मुनाफा, ऑनलाइन गेमिंग जगत में बनाया नया मुकाम.

बुमराह विजडन के अग्रणी पुरूष क्रिकेटर, महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को मिला सम्मान.

LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली में से कौन मारेगा बाजी? जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

IPL 2025 में कौन सी टीम जाएगी प्लेऑफ में, समझें पूरा समीकरण.
