Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

IPL 2024 के बीच सचिन तेंदुलकर क्यों पहुंचे रांची?

 Sachin Tendulkar: इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 जोरों पर है। 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए लड़ाई जारी है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर रांची पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं अपनी फाउंडेशन के लिए रांची आया हूं। हमारा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां युवा फाउंडेशन के साथ काम करता है। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस ट्रिप के पीछे इसके अलावा कोई मकसद नहीं है।"