Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

भारत के हाथों मिली करारी शिकस्‍त के बाद अफगानिस्तान के कप्‍तान ने क्या कहा

अफगानिस्‍तान को बुधवार को भारत के हाथों वर्ल्‍ड कप 2023 के 9वें मैच में शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने 90 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से अफगानिस्‍तान को धूल चटाई। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया।

शाहिदी ने कहा कि हमारे दिमाग में था कि भारतीय टीम का बल्‍लेबाजी क्रम लंबा और मजबूत है। हम 300 रन का आंकड़ा पार करना चाहते थे, लेकि दुर्भाग्‍यवश कई विकेट गंवा दिए। पिच अच्‍छी थी। हम ज्‍यादा रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे। नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण हम ज्‍यादा रन नहीं बना सके। तीन विकेट गंवाने के बाद मैंने अजमतुल्‍लाह से कहा कि डॉट बॉल पर ध्‍यान नहीं दे क्‍योंकि बाद में हम बड़े शॉट खेलकर इसकी भरपाई कर लेंगे। हमारा लक्ष्‍य साझेदारी करना था। अब हमारे पास सात मैच बचे हैं, जिस पर पूरा ध्‍यान लगाएंगे। उम्‍मीद है कि हम अपनी गलतियों से सबक लेकर इस पर काम करेंगे।