Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

नरेन संन्यास का फैसला बदले तो विंडीज को खुशी होगी, आंद्रे रशल ने की मार्मिक अपील

T20 World Cup 2024: सुनील नारायण ने बेशक संन्यास से वापसी न करने का मन बना लिया हो, लेकिन उनके हमवतन आंद्रे रसेल का मानना ​​है कि वे वेस्टइंडीज लाइन-अप का मजबूत स्तंभ हैं। वो फैसला बदलें तो विंडीज को खुशी होगी। 35 साल के नारायण ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 2019 में वेस्ट इंडीज के लिए आखिरी टी-20 मैच खेला। आईपीएल के इस सीजन में उनका बैट और बॉल - दोनों बोल रहा है।

रसेल ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं सुनील के लिए बेहद खुश हूं। मुझे लगता है कि 500 ​​रन के करीब पहुंचना कोई मजाक नहीं है। प्रमुख गेंदबाज होने के नाते वे चार ओवर गेंदबाजी करना चाहते हैं। इस सीजन में उसने 16 विकेट लिए हैं। ये उनकी  ऑलराउंडर प्रतिभा है।''

बाएं हाथ के बैट्समैन ने अब तक 482 रन बनाए हैं। इससे कोलकाता नाइट राइडर्स को पावर-प्ले में शानदार शुरुआत मिली है। उनके खाते में 6.90 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट हैं। 

दो बार के चैंपियन ने पहले आईपीएल क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चौथे फाइनल में जगह बनाई है। उन्हें फाइनल के लिए शुक्रवार को एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले क्वालीफायर टू के विजेता का इंतजार है।