नीदरलैंड ने 11 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। वेज्ली बारेसी और कॉलिन एकरमैन क्रीज पर हैं।
विक्रमजीत सिंह 3 और मैक्स ओ'डाउड जीरो पर आउट हुए। तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शनिवार 28 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया।