Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

नीदरलैंड्स की पारी को संवारने में जुटे वेस्ले बैरेसी और कॉलिन एकरमैन

नीदरलैंड ने 11 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। वेज्ली बारेसी और कॉलिन एकरमैन क्रीज पर हैं।

विक्रमजीत सिंह 3 और मैक्स ओ'डाउड जीरो पर आउट हुए। तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शनिवार 28 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया।