Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

नीदरलैंड्स की पारी को संवारने में जुटे वेस्ले बैरेसी और कॉलिन एकरमैन

नीदरलैंड ने 11 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। वेज्ली बारेसी और कॉलिन एकरमैन क्रीज पर हैं।

विक्रमजीत सिंह 3 और मैक्स ओ'डाउड जीरो पर आउट हुए। तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शनिवार 28 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया।