Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में तीन टीमों के खिलाफ किया ये कमाल!

Virat Kohli: IPL 2024 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है। PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की ओर से विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली। 

धर्मशाला में बारिश और ओलों के बाद विराट कोहली गेंदबाजों पर जमकर बरसे। वह 8 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 195.74 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 92 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान विराट ने इतिहास रच दिया। 

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। वे तीन टीमों के खिलाफ 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने दो-दो टीमों के खिलाफ ये कमाल किया है। विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।