Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

विराट कोहली ने की रवि शास्त्री की तारीफ, कहा- उनके समर्थन से टेस्ट क्रिकेट में टीम सफल हुई

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ साझा की गई दोस्ती और रिश्ते "बहुत ही दुर्लभ" हैं। उन्होंने शास्त्री को श्रेय दिया कि उन्होंने उनके मुश्किल समय में उनका समर्थन किया, जिससे वो और भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल कर सके।

कोहली ने 2014 में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए बताया कि जब वो उस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, तब शास्त्री की आवाज ने उनका हौंसला बढ़ाया।

कोहली ने कहा, "यह 2014 का इंग्लैंड दौरा था, जब मेरी टेस्ट सीरीज बहुत खराब रही थी। शास्त्री सर आए और उनका अंदाज हमेशा से ही खास था। मुझे उनका वह पहला संवाद याद है, जब उन्होंने कमरे में आकर बोला, 'BOYS!'। मैं सिर झुका कर बैठा था और मुझे अचानक उनका आक्रामक तरीका महसूस हुआ, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।"

उन्होंने आगे कहा, "उस दिन के बाद से मुझे समझ आया कि वह टीम को कहां ले जाना चाहते हैं। अगर मैं उनके साथ नहीं काम कर रहा होता, तो हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ भी हासिल हुआ, वह संभव नहीं होता।"

कोहली ने शास्त्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा, "हम सब को एक-दूसरे के लिए खेलने की प्रेरणा मिली, विश्वास बना और इसी वजह से हम खास चीजें कर पाए। अगर शास्त्री सर ने मुझे उस तरह से समर्थन नहीं दिया होता, तो चीजें अलग होतीं।"