बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी इंटरनेशल क्रिकेट में लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। एक तरफ रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं तो दूसरी तरफ शुभमन गिल संभलकर खेलते हैं । एक दूसरे से उलट अंदाज ने इस जोड़ी दुनिया की बेहतरीन ओपनर की जोड़ी में शामिल कर दिया है। इन दोनों ने 32 मैचों में 68.51 की औसत से 2124 रन बनाए हैं।
रोहित और गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल सहित हाल के मैचों में खूब रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी 105 रनों की साझेदारी काफी अहम रही। मजबूत शुरुआत से भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान हो गया था। इसके अलावा रोहित और गिल पहले भी कई शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।
दोनों की साझेदारी वनडे क्रिकेट में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी में से एक है। उनका 68.51 का औसत वनडे इतिहास की ओपनिंग जोड़ियों में सबसे ज्यादा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली तीसरी ओपनिंग जोड़ी बनकर क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के दौर की यादें ताजा कर दीं हैं।