Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

ट्रेविस हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 157 रन की बढ़त

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारत पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था. दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 86 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 300 से भी अधिक रन बना चुका है. डिनर ब्रेक तक उन्होंने भारत के सामने 150 से ज्यादा रन की लीड ले ली है. ट्रेविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए.

पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया के ओपनर नाथन मैक्स्विनी 38 जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम पहले दिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने एडिलेड में 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. कप्तान पैक कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।