Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

BGT: ट्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया को दी मजबूत शुरुआत, भारत के खिलाफ लगाया सबसे तेज डे-नाइट टेस्ट शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड में हो रहे गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड का शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन गया। ट्रेविस ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ा। ये टेस्ट मैच में उनका आठवां शतक था। 

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन महज 111 गेंद पर शतक बनाकर ट्रेविस ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके शतक से घरेलू टीम को मजबूत बढ़त बनाने में मदद मिली। पिछले दो रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंद पर और वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंद पर शतक बनाए थे।

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ कई बार अच्छा स्कोर किया है। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में उन्होंने टीम को जिताने वाले 163 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने टी20 विश्व कप के सुपर 8 में 76 रन बनाए थे। उनकी आक्रामक पारी 141 गेंदों में 140 रन बना कर खत्म हुई। मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए।