Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

तिलक वर्मा ने खास अंदाज में किया वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का स्वागत

बारबाडोस से वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत लौटे टीम का शानदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने नाश्ते पर पूरी टीम को आमंत्रित किया। इसके बाद मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली गई।

सारे कार्यक्रम खत्म होने के बाद रोहित शर्मा जब घर पहुंचे तो तिलक वर्मा ने बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर खास अंदाज में स्वागत किया। रोहित के लिए घर में फूलों के कालीन बिछाई गई।

वीडियो भी एक वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया कि, वे(तिलक और उनके दोस्त) खुशी से भारतीय कप्तान को अपने कंधों पर उठाते हैं और उन्हें माला पहनाते हैं। रोहित का स्वागत उनके घर में फूलों से सजे कालीन से किया गया।