बारबाडोस से वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत लौटे टीम का शानदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने नाश्ते पर पूरी टीम को आमंत्रित किया। इसके बाद मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली गई।
सारे कार्यक्रम खत्म होने के बाद रोहित शर्मा जब घर पहुंचे तो तिलक वर्मा ने बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर खास अंदाज में स्वागत किया। रोहित के लिए घर में फूलों के कालीन बिछाई गई।
वीडियो भी एक वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया कि, वे(तिलक और उनके दोस्त) खुशी से भारतीय कप्तान को अपने कंधों पर उठाते हैं और उन्हें माला पहनाते हैं। रोहित का स्वागत उनके घर में फूलों से सजे कालीन से किया गया।