Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

तिलक वर्मा ने बनाया रिकॉर्ड शतक, टी20 में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में तिलक वर्मा ने एक और शतक जड़ दिया है। हाल ही में सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले तिलक ने राजकोट में मेघालय के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली।

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सिर्फ 67 गेंदों में 14 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए और हैदराबाद को 20 ओवर में चार विकेट पर 248 रन तक पहुंचाया। टी20 फॉर्मेट में तिलक वर्मा 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी बन गए हैं।