Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टी20 पर मंडराया बारिश का खतरा

आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मैच से एक दिन पहले 22 नवंबर को विशाखापट्टनम में बारिश ने दस्तकर दी। ऐसे में मैच कुछ समय देरी से शुरू हो सकता है। आइए जानते हैं मैच से पहले पहले टी-20 के दौरान तापमान कैसा रह सकता है?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टी-20 मैच से पहले मौसम विभाग के अनुसार, विशाखापट्टनम में 23 नवंबर को बारिश होने की संभावना बनी हुई है और इस मैच के शुरुआत में बारिश बाधा डाल सकती है।

भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बारिश हो सकती है और शाम को भी बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है। ऐसे में 7 बजे से शुरू होने वाले मैच में खतरा तो कम है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना मैच के दौरान 20 प्रतिशत है।