Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

यह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बन सकता है भारतीय टीम का कोच, जानिए लिस्ट में सबसे आगे कौन?

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद राहुल द्रविड का इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज खेलनी है. अब ऐसे में अंतरिम कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को जिम्मेदारी दी जा सकती है. लक्ष्णण इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ इस तरह की जिम्मेदारी निभा चुके है. 

दरअसल, 19 नवबंर को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के बाद राहुल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. इसलिए वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. अब देखने वाली बात यह है कि अगर वह इस वर्ल्ड कप के दोबारा अप्लाई करते है तो उनका कार्यकाल बढाया जा सकता है, नहीं तो उनकी अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण को प्राथमिकता दी जाएगी. वो अभी एनसीए के साथ काम कर रहे है. इसीलिए उन्हें ज्यादा तरहीज दी जा रही है. 

इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने आयरलैंड के दौरे के दौरान भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. अभी फिलहाल ही चर्चाओं मे रहा एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कोच थे और टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. इसीलिए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे है. और इससे उनकी दावेदारी और भी मजबूत हो जाती है.