Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

तीसरे अंपायर के फैसलों पर रोहित शर्मा ने ली चुटकी, बोले- उन्हें इन दिनों हो रही है दिक्कत

महाराष्ट्र के मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से तीसरे अंपायर के फैसलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि  इन अंपायरों को शायद बड़ी स्क्रीन की जरूरत है क्योंकि आजकल उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं।

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीसरे अंपायर के कुछ ऐसे फैसलों का शिकार बनी थी जिन्हें लेकर सवाल उठे। इनमें यशस्वी जायसवाल और के. एल. राहुल को आउट देना शामिल है। रोहित ने ये बात मुंबई में टीसीएल के एक कार्यक्रम के दौरान कही, जिसके वे ब्रांड एंबेसडर हैं।

यह पूछे जाने पर कि भारतीय कप्तान अपने खाली समय में क्या देखना पसंद करते हैं तो रोहित ने कहा कि अगर वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो अपने बच्चों के साथ टीवी पर कार्टून देखना पसंद करते हैं।