Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

तीसरे अंपायर के फैसलों पर रोहित शर्मा ने ली चुटकी, बोले- उन्हें इन दिनों हो रही है दिक्कत

महाराष्ट्र के मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से तीसरे अंपायर के फैसलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि  इन अंपायरों को शायद बड़ी स्क्रीन की जरूरत है क्योंकि आजकल उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं।

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीसरे अंपायर के कुछ ऐसे फैसलों का शिकार बनी थी जिन्हें लेकर सवाल उठे। इनमें यशस्वी जायसवाल और के. एल. राहुल को आउट देना शामिल है। रोहित ने ये बात मुंबई में टीसीएल के एक कार्यक्रम के दौरान कही, जिसके वे ब्रांड एंबेसडर हैं।

यह पूछे जाने पर कि भारतीय कप्तान अपने खाली समय में क्या देखना पसंद करते हैं तो रोहित ने कहा कि अगर वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो अपने बच्चों के साथ टीवी पर कार्टून देखना पसंद करते हैं।