दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले इवेंट के लिए शुक्रवार को ऑक्शन की गई। ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, यश ढुल, आयुष बडोनी, अनुज रावत और हर्षित राणा को खरीद लिया गया है। दिल्ली छह ने ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा को खरीदा है जबकि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित राणा को खरीदा है। यश ढुल सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। ड्राफ्ट में भारत, आईपीएल, राष्ट्रीय और अंडर-19 खिलाड़ियों सहित पूरी दिल्ली के 270 क्रिकेटर शामिल थे।
दिल्ली छह ने ऋषभ पंत और अनुभवी इशांत शर्मा को लेकर मजबूत टीम तैयार की है। इस टीम में ऑलराउंडर ललित यादव और शिवम शर्मा भी हैं। पुरानी दिल्ली को 20 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज अर्पित राणा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव भी मिले हैं। वेस्ट दिल्ली लायंस ने रितिक शौकीन को लिया है। इनके अलावा नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया और ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ भी शामिल हैं।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस किया। हर्षित राणा को लिया है। हर्षित ने आईपीएल में 13 मैचों में 19 विकेट लेकर धूम मचा दी थी जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम में चुना गया। स्ट्राइकर्स ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा को भी लिया है। प्रांशु विजयरन, वैभव कांडपाल और क्षितिज शर्मा की भी लिया है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पूर्व अंडर-19 कप्तान, यश ढुल और दाएं हाथ के लेग स्पिनर, प्रिंस चौधरी को लिया है। हितेन दलाल, ऑलराउंडर जोंटी सिद्धू और विकेटकीपर बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा भी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदे हैं।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अनुज रावत को लिया है। सिमरजीत सिंह, हिमांशु चौहान और हर्ष त्यागी भी इसी टीम में शामिल हैं। हिम्मत सिंह भी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने सबसे पहले आयुष बडोनी को खरीदा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य और सुमित माथुर को भी लिया है। पुरुष क्रिकेटरों के साथ साथ कुछ टॉप फोर फ्रेंचाइजी ने महिला क्रिकेटरों को भी खरीद लिया है।
महिला क्रिकेटरों में श्वेता सहरावत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से खेलेंगी। बल्लेबाज प्रिया पुनिया ईस्ट दिल्ली नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगी।विकेटकीपर लक्ष्मी यादव को सेंट्रल दिल्ली क्वींस (सेंट्रल दिल्ली किंग्स) ने खरीदा है। मध्यम तेज गेंदबाज सोनी यादव नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलेंगी।
दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच 17 अगस्त को होगा और फाइनल आठ सितंबर 2024 को खेला जाएगा। सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। टी20 लीग के पहले टूर्नामेंट में 40 मैच होंगे, जिसमें पुरुष वर्ग के 33 और महिला वर्ग के सात मैच होंगे।