Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

विजय परेड के लिए टीम इंडिया नरीमन प्वाइंट की तरफ रवाना

Mumbai: विजय परेड और सम्मान समारोह के लिए टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। यहां से टीम बस में सवार होकर सम्मान समारोह और विजय परेड में शामिल होने के लिए नरीमन प्वाइंट की तरफ रवाना हो चुकी है।

टीम इंडिया की विजय परेड के लिए बस गुरुवार से वानखेड़े स्टेडियम के बाहर तैयार खड़ी थी। बस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के जश्न की तस्वीर लगी हुई है।