Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सर्जरी हुई सफल, बोले- वापस आने का बेसब्री से इंतजार

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले हिस्से में 'स्पोर्ट्स हर्निया' की सर्जरी सफल हो गई। पिछले हफ्ते बताया था कि सूर्यकुमार पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं और जरूरत पड़ने पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

34 साल की बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में 'स्पोर्ट्स हर्निया' की सर्जरी हुई। ये बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं धीरे -धीरे रिकवर कर रहा हूं। वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

'स्पोर्ट्स हर्निया' कमर या पेट के निचले हिस्से में साफ्ट टिशू की चोट है, जिसमें अक्सर मांसपेशियां, टेंडन या लिगामेंट शामिल होते हैं। जर्मनी में सर्जरी के बाद वो करीब दो हफ्ते में बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन (इलाज और रिकवरी) शुरू करेंगे।

भारत का अगला सीमित ओवरों का दौरा अगस्त में बांग्लादेश में होगा, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच होंगे। सूर्यकुमार यादव 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं। उनके 26 अगस्त को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करने की उम्मीद है।

तीन साल में सूर्यकुमार की ये तीसरी सर्जरी थी। इससे पहले उन्होंने 2023 में टखने की सर्जरी कराई थी और 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया की इसी तरह की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। सर्जरी से पहले, सूर्यकुमार आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार फॉर्म में थे और उन्हें प्लेयर-ऑफ-द-टूर्नामेंट चुना गया था।

उन्होंने 717 रन बनाए थे। ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन (759 रन) के बाद दूसरे स्थान पर थे। उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची था,  जहां उन्हें क्वालीफ़ायर 2 में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुई टी-20 मुंबई लीग में उन्होंने ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की ओर से खेलते हुए पांच पारियों में 122 रन बनाए।