Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

सुरेश रैना ने ध्रुव जुरेल की तारीफ की, विराट कोहली की IPL फ्रेंचाइजी को लेकर बोली ये बात

Greater Noida: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ध्रुव जुरेल अच्छा खेलते हैं और वे उनके साथ उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुके हैं। सुरेश रैना ने कहा कि इसका श्रेय रोहित शर्मा को जाता है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पहले सरफराज को मौका दिया और फिर ध्रुव को मौका दिया ये काफी अच्छा फैसला था। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आना और लगातार रन बनाना आसान नहीं है, खासकर जहां विकेट टर्न ले रहा हो।

इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में ध्रुव जुरेल की 90 रनों की दमदार पारी से फैन के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी काफी उत्साहित हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल को भारत का अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा था। सुरेश रैना ने कहा कि वे ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग से प्रभावित थे, उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि ध्रुव आर्मी परिवार से आते हैं, इसलिए उनका निडर रवैया है।

इस आईपीएल को लेकर सुरेश रैना ने कहा कि वे चाहते हैं कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार आईपीएल का खिताब जीते। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने वास्तव में जो काम किया है वो कठिन है और वे इस बार जीत के हकदार हैं।