Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

साउथ अफ्रीका की वनडे में सबसे बड़ी हार, विराट कोहली के अनेकों रिकार्ड, जानें नए रिकार्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार फॉर्म जारी है। टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। ये वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। टीम महज 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जो वर्ल्ड कप में उनका सबसे छोटा स्कोर भी है। मैच में विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाया औऱ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। उन्होंने 121 बॉल पर 101 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ही वनडे में 49 शतक लगा सके हैं। अब वनडे में एक और सेंचुरी लगाते ही विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के वनडे में 49 और टी-20 में एक शतक हैं, यानी कुल 50 सेंचुरी। इससे पहले ये 49 थी। सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए हैं।

विराट कोहली को 101 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जो ICC टूर्नामेंट में उनका 12वां अवॉर्ड है। इसी के साथ वह ICC के मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ICC मैचों में 11 बार इस अवॉर्ड को जीता है।

विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने जीत भी हासिल की। विराट ने वनडे में 49 सेंचुरी लगाई हैं और केवल 8 में टीम को हार मिली, जबकि 41 मुकाबलों में टीम ने जीत हासिल की। इस रिकॉर्ड विराट के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। जिनके 49 में से 33 वनडे शतकों में टीम को जीत मिली थी।