USA vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर एट के ग्रुप 2 मैच में अमेरिका का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला ये मैच 19 जून को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
मेजबान अमेरिका ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया है। ऐसे में प्रोटियाज टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही अमेरिकी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी चार मैच जीते हैं। अमेरिका के खिलाफ इस मैच में टीम जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। मौजूदा टी-20 विश्व कप में क्विंटन डिकॉक अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज से टीम अच्छी पारी की उम्मीद करेगी।