Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया

SA vs WI: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर एट के ग्रुप टू मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ये नॉकआउट मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने रोस्टन चेज की 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और आठ विकेट पर 135 रन बनाए।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब दो ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 15 रन पर था, तभी बारिश की वजह से मैच के कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। 

दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 16 ओवर की पहली गेंद पर ही सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बता दें, दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।