Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

WTC Final: कप्तान कमिंस ने पुष्टि की, स्मिथ नंबर चार पर करेंगे बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि उनके मध्य क्रम के मुख्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जो 11-15 जून तक लॉर्ड्स में होगा।

कमिंस ने प्राइम वीडियो ऑस्ट्रेलिया पर ग्रेड क्रिकेटर के साथ बातचीत में कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि स्मज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। बाकी सभी के लिए मैं तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर होंगे।"

टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 शतक और 26 अर्द्धशतक लगाने वाले स्मिथ ने पहली पारी में शतक लगाया था, जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए लंदन के ओवल में भारत पर 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीत का मंच तैयार किया था।