Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

इससे ​​रिवर्स स्विंग में मदद मिलेगी, गेंद पर लार के इस्तेमाल के फैसले का मोहम्मद सिराज ने किया स्वागत

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी सीजन में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है, जिससे ये कोविड-19 महामारी के बाद लार के इस्तेमाल को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है। शनिवार से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी चरण से पहले मुंबई में कप्तानों की बैठक में ये फैसला लिया गया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे गेंदबाजों को “रिवर्स स्विंग” करने में मदद मिलेगी।

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स से जुड़े सिराज ने कहा, "ये हमारे गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि जब गेंद कुछ नहीं कर रही होती है, तो गेंद पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना बढ़ जाती है। कभी-कभी ये रिवर्स स्विंग में मदद करता है क्योंकि शर्ट पर गेंद को रगड़ने से (रिवर्स स्विंग पाने में) मदद नहीं मिलेगी। लेकिन गेंद पर लार का उपयोग करने से एक तरफ की चमक बनाए रखने में मदद मिलेगी और ये महत्वपूर्ण है।" 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से रिटेन न किया जाने पर सिराज ने कहा, "नए सीजन से पहले गुजरात से जुड़ना एक अच्छा एहसास है। हां, मेरे लिए आरसीबी छोड़ना थोड़ा भावनात्मक था क्योंकि विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया था। लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास एक शानदार टीम है।"

उन्होंने कहा, "अगर आप गिल की बात करें तो वो गेंदबाजों के कप्तान हैं। वो कभी भी आपको कुछ नया करने से नहीं रोकते या आपकी योजनाओं में रुकावट नहीं डालते। हमने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है।" गुजरात टाइटन्स के पास कगिसो रबाडा, राशिद खान, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जी जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। इस पर सिराज ने कहा कि इससे उनके कंधों से कुछ बोझ कम होगा।

आईसीसी ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।