Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

जुलाई महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए शुभमन गिल, स्टोक्स और मुल्डर को पछाड़ा

Cricket News: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। ये श्रृंखला भारतीय टीम ने 2-2 से बराबर की थी। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को पछाड़कर चौथी बार ये सम्मान हासिल किया, जो किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी द्वारा प्राप्त सर्वोच्च सम्मान है।

गिल को इससे पहले जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था। सम्मान प्राप्त करने के बाद स्टार बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अब तक मिले चार पुरस्कारों में से ये सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि ये उन्हें कप्तान के रूप में उनकी पहली टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

आईसीसी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में शुभमन गिल ने कहा, "जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। इस बार ये और भी अहम है क्योंकि ये कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज के दौरान मेरे प्रदर्शन के लिए मिला है। बर्मिंघम में लगाया गया दोहरा शतक निश्चित रूप से ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। ये मेरे इंग्लैंड दौरे के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरे लिए एक कप्तान के रूप में सीखने का अनुभव रही और दोनों टीमों ने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए। मुझे यकीन है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे। मैं इस पुरस्कार के लिए मुझे चुनने के लिए जूरी और इस रोमांचक सीरीज के दौरान मेरे साथ रहे मेरे साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं आने वाले सीजन में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने और देश के लिए और भी सम्मान लाने के लिए उत्सुक हूं।"

25 साल के इस खिलाड़ी ने दस पारियों में 75.4 की औसत से चार शतकों के साथ 754 रन बनाकर सीरीज में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीरीज को खत्म किया, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 269 भी शामिल है।