Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

श्रेयस अय्यर बने ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी, जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ा

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कलात्मक बल्लेबाज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को मार्च महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी एकदिवसीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 243 रन बनाए थे। उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ा। 

अय्यर ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मार्च महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा अपनी यादों में संजो कर रखूंगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भारत की जीत में योगदान दे। मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद। आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं।’’ 

यह लगातार दूसरा महीना है जबकि किसी भारतीय खिलाड़ी ने यह पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए यह पुरस्कार जीता था। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करके पारी को संवारने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिससे भारत इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा था।