Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

शोएब अख्तर ने पाक गेंदबाजों के लिए बोली बड़ी बात, कप्तान बाबर को दी खास सलाह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये उन्हें वसीम अकरम-वकार यूनिस की पीढ़ी की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा, "ये पेस बैटरी मुझे पुराने दिनों, दो डब्ल्यू के युग की याद दिलाती है। वो आश्वस्त हैं और विकेट लेने की उनकी मानसिकता समान है। मैं कहूंगा कि शाहीन अभी अपने करियर के शीर्ष पर हैं, जबकि हारिस रऊफ की मानसिकता विकेट लेने की है। मैं नसीम को अधिक विकेट लेने वाली गेंदें फेंकने की सलाह दूंगा। वो स्टॉक गेंदबाज नहीं है, मैंने टीम प्रबंधन को बता दिया है।"

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने उनकी आक्रामक मानसिकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो रनों को रोकने की कोशिश करने के बजाय विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हालांकि, अख्तर ने पाकिस्तानी टीम में एक और स्पिनर चुनने की सलाह दी।

उन्होंने बाबर आज़म की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें बेहतरनी कप्तान बताया। शोएब ने कहा, "मुझे लगता है कि बाबर एक कप्तान के रूप में विकसित हुए हैं। वो दो साल पहले जिस तरह के कप्तान थे, उसकी तुलना में आज कहीं अधिक बेहतर कप्तान हैं।"

उन्होंने बाबर को कप्तानी में आक्रामक होने की सलाह देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य ये होना चाहिए कि विरोधी टीम कभी भी 50 ओवर न खेल पाए।