Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

पृथ्वी शॉ की मुंबई टीम में वापसी, 28 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल

Syed Mushtaq Ali Trophy: पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है । लीग के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट नौ से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे।

28 खिलाड़ियों की लिस्ट में पृथ्वी शॉ का शामिल होना, एक खिलाड़ी के लिए नई जिंदगी मिलने जैसा है। वो चैंपियन मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने की दौड़ से बाहर हो गए थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया, "जब वे मैदान पर होते हैं तो आपको उनकी फिटनेस और उनकी दौड़ को देखना होगा।"

लिस्ट में भारत और मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल हैं। वो रणजी ट्रॉफी में अपने आखिरी दो मैचों में 142 और 233 के स्कोर के साथ नेशनल लेवल पर अपना नाम फिर से दर्ज करा रहे हैं।