Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

पृथ्वी शॉ की मुंबई टीम में वापसी, 28 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल

Syed Mushtaq Ali Trophy: पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है । लीग के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट नौ से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे।

28 खिलाड़ियों की लिस्ट में पृथ्वी शॉ का शामिल होना, एक खिलाड़ी के लिए नई जिंदगी मिलने जैसा है। वो चैंपियन मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने की दौड़ से बाहर हो गए थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया, "जब वे मैदान पर होते हैं तो आपको उनकी फिटनेस और उनकी दौड़ को देखना होगा।"

लिस्ट में भारत और मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल हैं। वो रणजी ट्रॉफी में अपने आखिरी दो मैचों में 142 और 233 के स्कोर के साथ नेशनल लेवल पर अपना नाम फिर से दर्ज करा रहे हैं।