Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

BGT: सीरीज से पहले शेन वॉटसन ने दी नसीहत, कोहली से न उलझें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली से सीधे टकराने से बचने की सलाह दी है। अपने अनुभव के आधार पर वॉटसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कोहली का सामना करना सबसे अहम होगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में कोहली का सामना करना और भी मुश्किल हो जाता है।

बीते दौर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में कोहली को उकसाना मेजबान टीम पर काफी पड़ा है। शायद इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में कोहली का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है। ऑस्ट्रेलिया में कोहली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो 2014-15 के दौरे पर उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

हालांकि पिछले कुछ महीनों से कोहली का बल्ला एकदम शांत चल रहा है। छह टेस्ट में 22.72 की औसत से कोहली केवल 250 रन ही बना पाए हैं।