Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

शमी नहीं दिखा पाए कमाल, बंगाल ने पंजाब को हराया, हार्दिक ने बड़ौदा को दी ताकत

विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सौराष्ट्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफेद गेंद से पहली पारी खराब रही, लेकिन अर्शदीप सिंह की बेहतरीन कोशिश की बदौलत बंगाल ने शनिवार को पंजाब पर चार विकेट से जीत दर्ज की।

पंजाब के 19.4 ओवर में 179 के कुल स्कोर पर शमी 4-0-46-1 के आंकड़े के साथ लौटे। बंगाल के खिलाड़ी ने इससे पहले इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में लाल गेंद से वापसी की थी और सात विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

शाहबाज़ अहमद ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए, वहीं बंगाल ने तेज गेंदबाज अर्शदीप (3 ओवर में 2/21) के अच्छे स्पैल से उबरते हुए एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। बड़ौदा ने गुजरात पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों में 74 रन (6x4, 5x6) बनाए, इससे पहले हार्दिक ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी लिया था।