Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

रिंकू सिंह के परिवार से मिले शाहरुख, तस्वीर आई सामने

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं उन्होंने 29 मार्च को हुए मुकाबले में आरसीबी को हरा दिया। लेकिन एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी फैमिली किंग खान के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि फैंस भी इस पर प्यार लुटा रहे हैं। ये तस्वीर रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वह साथ में कैप्शन भी लिखते हैं, कि वह जो मेरे दिल को भी खुश कर देते हैं। इस फोटो पर विक्रांत मेसी ने हार्ट और नजर ना  लगने वाली इमोजी भी शेयर की। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)