Breaking News

पहलगाम हमले को लेकर सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई     |   पाकिस्तान के साथ सिंधू जल समझौता रोका जाएगा- भारतीय विदेश मंत्रालय का बड़ा ऐलान     |   पहलगाम हमला: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा     |   CCS की बैठक खत्म, पहलगाम हमले को लेकर ढाई घंटे तक हुआ मंथन     |   पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |  

T20 WC: बारिश से धुला इंग्लैंड-स्कॉटलैंड मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

ENG vs SCO: बारिश की वजह से इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टॉस के तुरंत बाद तेज बारिश हुई और मैच करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। स्कॉटलैंड की पारी के दौरान 6.2वें ओवर में फिर बारिश शुरू हुई और मैच को रोक दिया गया। फिर जब मुकाबला शुरू हुआ तो ओवर में कटौती हुई। मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया।

स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 90 रन बनाए। जॉर्ज मुनसे ने 31 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन और माइकल जोंस ने 30 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन की नाबाद पारी खेली। डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को बढ़ाकर लक्ष्य मिला। इंग्लैंड को इस नियम के तहत 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला। 

हालांकि, स्कॉटलैंड की पारी खत्म होते ही बारिश ने फिर खलल डाला और मैच को रोकना पड़ा है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया। इसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। 

ग्रुप-बी में नामीबिया की टीम दो अंक लेकर टॉप पर है। वहीं, इंग्लैंड एक अंक के साथ दूसरे और स्कॉटलैंड एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा ओमान चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत भारतीय समयानुसार छह जून को करेगी।